पंचायत बोर्ड गठन में टीएमसी के दो गुटो में मतभेद, माहौल रहा तनावपूर्ण
विश्वकर्मा पूजा के दिन अंडाल ब्लॉक में तीन पंचायतो का बोर्ड गठन हुआ. मदनपुर और दक्षिण खंड में शांति पूर्वक बोर्ड गठन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई. दोनों बोर्ड में तृणमूल का कब्जा बना रहा. जबकि खानद्रा पंचायत इलाके में सुबह से ही उत्तेजना का माहौल बना रहा. 22 आसन पर तृणमूल उम्मीदवारों की जीत हुई, मगर प्रधान और उप-प्रधान पद को लेकर तृणमूल के दो गुटों में विवाद शुरू हो गया.
दोनों गुटों के समर्थक पंचायत कार्यालय के समीप जुट गए जिससे उत्तेजना बढ़ने लगी. यह देखते हुए इलाके में विशाल पुलिस बल को तैनात किया गया. लेकिन दोनों गुटों में मतभेद बढ़ता गया. यह देखते हुए प्रधान और उप-प्रधान के लिए फिर से मतदान हुआ, जिसमें 23-9 पर प्रधान श्यामल अधिकारी ने जीत हासिल की ओर उप-प्रधान लखविंदर मांडी को बनाया गया. बाद में पुलिस ने भीड़ को खाली कराया. फिर भी लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ था. नवनिर्वाचित प्रधान श्यामल अधिकारी ने बताया कि इसे बैठ कर हम लोग आपस में सुलझा लेंगे
बोड के संचालन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आयेगी. आने वाले दिनों में इलाके के लोगों को जो भी असुविधा होगी, उसको ठीक किया जाएगा. उप-प्रधान लखविंदर मांडी ने कहा समझौता हो गया है, एक साथ मिलकर हम लोग क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंग. पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल के अध्यक्ष वी.शिवदासन दासु ने कहा कि आपस में प्रधान और उप-प्रधान को लेकर मतभेद हुआ था जो बैठ कर ठीक कर लिया गया है.
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View