तृणमूल स्थापना दिवस पर शिल्पाञ्चल में रहा जश्न का माहौल
तृणमूल स्थापना दिवस पर कल्याणेश्वरी में जश्न
कल्याणेश्वरी: कल्याणेश्वरी तृणमूल आंचलिक कमेटी के तत्वधान में नव वर्ष सोमवार को पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सलानपुर ब्लाक अध्यक्ष मो० अरमान तथा कल्याणेश्वरी तृणमूल सभापति बूढ़ा खान द्वरा सैकड़ो समर्थकों के साथ संयुक्त रूप से केक काट कर तथा एक दूसरे को अबीर लगाकर स्थापना दिवस मनाई गयी, साथ ही क्षेत्र में जम कर आतिशबाजी किया गया| सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल नेता बुढा खान ने कहा की आज ही के दिन 1 जनवरी 1998 में पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंती ममता बनर्जी द्वारा तृणमूल पार्टी की स्थापना की गयी थी, इस स्थापना ने बंगाल के 34 वर्षो की माकपा की काला साम्राज्य को उखाड़ कर फेंक दिया । मौके पर राम रोहित सिंह, चिंता सूत्रधर,विजय सिंह, राजा खान, नरेश ठाकुर, अचिंतो मल्लिक, गोविंदा प्रसाद, आकाश नोनिया, मिथुन मल्लिक, सूरज चौहान, जे पी सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे|
दुर्गापुर में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में सोमवार तृणमूल स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान झंडा तोलन, मिलन समारोह एवं खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इलाके के भीरंगी तृणमूल सेंट्रल कार्यालय में प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य पर झंडा तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान मुख्य तौर से दुर्गापुर नगर निगम के पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी मौजूद थे। उन्होंने झंडा तोलन कर लोगों में मिठाइयां वितरण किया। 200 गरीब लोगों में कंबल बांटी गई ।
18 नंबर वार्ड अंतर्गत साल बागान इलाके में पार्षद दीपाली मंडल के नेतृत्व में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जहां निसान हॉट बस्ती इलाके के लोगों ने हिस्सा लिया। 32 नंबर वार्ड पलासडिहा में आदिवासी क्लब की ओर से तृणमूल के प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष पर सेफ ड्राइव सेव लाइफ पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर उपस्थित इलाके के पार्षद मानस राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। 29 नम्बर वार्ड के पार्षद सुनील चटर्जी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजित की गयी। 14 नंबर वार्ड नतुन पाली में भी प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष पर पार्टी कार्यालय में झंडा तोलन के साथ कार्यक्रम आयोजित की गई । मेन गेट, शिवाजी, जयदेव, भारती, बेनाचती, विधान नगर, इलाक़े में स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रानीगंज में सोहराब अली के नेतृत्व में मनाया गया स्थापना दिवस
तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आज रानीगंज के इतवारी मोड़ पर पूर्व विधायक सोहराब अली के नेतृत्व में समारोह के माध्यम से स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जनाब अली ने कहा कि मां माटी मानुष की यह सरकार जब से बनी है आम लोगों से लेकर मेहनत कस लोगों के हित में काम कर रही है. हर क्षेत्र में अनुकरणीय काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में एक आतंक का स्वरूप देखने को मिल रहा है। बीजेपी पश्चिम बंगाल में भी अशांति फैला कर राजनीति करना चाह रही है फिरका परस्ती के माध्यम से राजनीति रोटी सेकने का प्रयास बीजेपी कर रही है जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि पश्चिम बंगाल में धर्म जाति के नाम पर कभी राजनीति नहीं की जा सकती है । यहां के लोग सुख चैन से रहने पर विश्वास रखते हैं । इस मौके पर पूर्व पार्षद हिना खातून सहित सैकड़ों तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected