टीएमसी प्रत्याशी ने कर्मी सम्मेलन में टीएमसी कर्मियों में भरा जोश
पांडेश्वर । पांडेश्वर विधानसभा के केन्द्रा पंचायत में बुधवार को केन्द्रा स्थित अंचल कार्यालय में टीएमसी कर्मी का सम्मेलन का आयोजन किया गया ,जिसमें टीएमसी के प्रत्याशी नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने सभी टीएमसी कर्मियों में उत्साह भरते हुए कहा कि चुनाव में तीसरी बार ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बानाने के लिये हमलोगों को कार्य करना है और जनता से 10 वर्षों की कार्य पर टीएमसी को वोट करने के लिये अपील करना है।
उन्होंने कहा कि यही मौका है जब हम विरोधी दलों को सबक सिखाते हुए हमारी नेत्री को सत्ता सौंपना है ,नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने सभी टीएमसी नेताओं और कर्मियों को प्रचार प्रसार के साथ जनता के पास जाकर उनकी समस्या का समाधान करने के साथ सरकार की उपलब्धियो को बताकर विरोधी दलों की साजिश को भी बताना है,कर्मी सभा में केन्द्रा पंचायत के सभी टीएमसी कर्मी ,समेत स्थानीय नेता उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View