तीन दिनों से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग
कल्याणेश्वरी -डीवीसी लेफ्ट बैंक तथा मैथन डैम के स्थानीय निवासी से लेकर आस-पास के लोगों की कंठ विगत तिन दिन से बूंद-बूंद पानी को तरस रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ स्थित पम्प हॉउस विगत कई वर्षों से ठेकेदार द्वारा संचालित किया जाता है. यहाँ पम्प ख़राब होना अब आम बात हो गयी है. जिससे यहाँ पीने के पानी की समस्या हर वक्त रहती है.
शुक्रवार को भी यहाँ मिस्त्री पम्प बनाते नज़र आये, जबकि दो पम्प को मरम्मत के लिए बाहर भेजा गया है. दो पम्प अभी तत्काल संचालित की जा रही है. कर्मचारियों ने बताया यह भी जल्द ख़राब होने की स्थिति में है. स्थानीय सूत्रों की मने तो यहाँ संचालित पम्प काफी पुराने है, जिससे बार-बार मरम्मत की आवश्यकता पड़ती है. किन्तु कभी बदला नहीं जाता है.
रिपेयर के नाम पर बार-बार कम्पनी की राशि खर्च किया जाता है, किन्तु पाँच पम्प में हमेशा चार ख़राब ही रहने के कारण यहाँ के लोगों में अक्सर पेय जल की विकराल समस्या बनी रहती है. इस बावत महाप्रबंधक (प्रशासनिक| एके सिंह से पूछने पर उन्होंने मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है.
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View