सिंदरी एसीसी प्रकरण मामले में ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने एसीसी प्रबंधन का पुतला फूूंका
बरवाअड्डा। सिंदरी एसीसी प्रकरण मामले में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह सहित उनके समर्थक, ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ रविवार को बरवाअड्डा के पकौड़ी बाजार में टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने एसीसी प्रबंधन का पुतला फूंकते हुए एसीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि धर्मजीत सिंह के बढ़ते लोकप्रियता को देख जानबूझकर एक साजिश के तहत एसीसी प्रबंधन द्वारा झूठा मुकदमा कराया। एक सफल वार्ता को एसीसी प्रबंधन ने जानबूझकर हंगामे में तब्दील करवाया। सभी ने एक स्वर से जिला प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग की।
मौके पर शंकर शर्मा, अशोक मंडल, अजय राय, मिथलेश दास, मुकेश मालाकार, राजेश गुप्ता, संदीप शर्मा, बिंदु देवी, सुनीता देवी, रीना देवी, सरिता देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View