तिब्बती सांसद की पत्नी धनबाद में बेच रहीं कपड़े
तिब्बत निर्वासित सरकार के सांसद छेवड़ टासी की पत्नी छिरोड़ छोटन धनबाद के ल्हासा मार्केट में स्टॉल लगा कर गर्म कपड़े बेच रही हैं। हिमाचल प्रदेश स्थित सोलन के छेवड़ टासी तिब्बत निर्वासित सरकार के विश्वभर के उन 45 संसद सदस्यों में एक हैं, जो पांच वर्षों के लिए प्रत्यक्ष चुनाव में निर्वाचित हुए थे। इस चुनाव के लिए भारत के हिमाचल प्रदेश में 10 और दिल्ली में चार मतदान केन्द्र समेत नेपाल, भूटान, आस्ट्रेलिया, यूरोप व अमेरिका आदि देशों में मतदान केन्द्र बनाए गए थे।
ल्हासा मार्केट के स्टॉल लगाने वाली छिरोड़ छोटन के अनुसार पति पत्नी हर साल ठंड के मौसम में धनबाद में गर्म कपड़ों का स्टॉल लगाते हैं। पति की दुकान पुराना बाजार स्थिति ल्हासा मार्केट में होती है जबकि वे अपनी दुकान कोर्ट मोड़ के कोहिनूर मैदान स्थित ल्हासा मार्केट में चलाती हैं। इस बार जरूरी काम से उन्हें फ्रांस जाना पड़ा। इसी कारण वे धनबाद नहीं आ पाए।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View