अज्ञात अपराधियों द्वारा जामाडोबा बाजार स्थित दुकाम में आग लगाने से तीन दुकान जलकर राख
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जामाडोबा बाजार स्थित तीन दुकान में अज्ञात अपराधियों द्वारा शुक्रवार की रात आग लगा दी गई। इस घटना में लगभग 50 हजार रुपए की संपत्ति जल कर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर जोड़ापोखर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच में जुटी हुई है। बाजार में गुमटी नुमा फल दुकानदार और कुर्बान के दुकान पूरी तरह आग के चपेट में आ जाने से पूरी दुकान जल कर राख हो गया।
उन्होंने बताया कि 20 पेटी सेव्,10 कान्धी केला,और अन्य फल की पेटी शामिल है। वही बगल के गुना दास के जूता चपल दुकान, रघुवीर बर्नवाल की चाय, पकौड़ी की दुकान जल गई हैं। तीनों दुकानदार जब शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पहुँचे तो देखा की दुकान जल गया है। साथ ही बगल में रखे दो ठेला भी जल गया। जिसकी सूचना जोड़ापोखर थाना को दिया गया। इस मामले में जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि मामला की जाँच की जा रही हैं दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी अभी हमलोग मामले की अनुशंधान कर रहे हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

