दुर्गापुर महकमा उप कारागृह से भागे तीन कैदी, एक पकड़ाया, दो की तलाश जारी
दुर्गापुर। पश्चिम बर्द्धमान जिले में दुर्गापुर महकमा स्थित उप कारागृह से रविवार को दोपहर दीवार फांद कर तीन कैदियों के भागने का मामला सामने आया है। हालांकि एक कैदी को घायल होने के कारण कांकसा थाना अंतर्गत मलांदिघी जंगल से सोमवार को तड़के पकड़ लिया गया। लेकिन दो कैदी अभी भी फरार है। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे और सर्चिंग शुरू की।
जानकारी के मुताबिक अलग-अलग मामलों में विचाराधीन कैदी भुवन नियोगी निवासी दक्षिण 24 परगना, रामनगर, मोहम्मद शहाबुद्दीन निवासी जमुड़िया, नेपाल मिर्धा निवासी झारखंड राज्य जामताड़ा दुर्गापुर महकमा जेल में बंद थे। रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे योजना बनाकर दुर्गापुर स्थित उप कारागृह से गमछा जुगाड़ कर दीवार फांद कर बाहर निकल गए।
बताया जाता है कि दीवार फांदते समय भुवन नियोगी का पैर फ्रैक्चर हो गया। जिससे वह भागने में असफल हो गया। रविवार को रात भर पुलिस ने नाकाबंदी कर कांकसा थाना अंतर्गत मलांदिघी जंगल से सोमवार को तड़के भुवन नियोगी को पकड़ लिया। हालांकि दो कैदी मोहम्मद शहाबुद्दीन व नेपाल मिर्धा भागने में सफल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही कांकसा एएसपी सुमन जयसवाल और आला अधिकारी मौके पर पहुँचा। फिलहाल पुलिस द्वारा फरार कैदियों की तलाश की जा रही है। कांकसा एएसपी सुमन जायसवाल ने बताया कि पुलिस फोर्स को फरार कैदियों की सर्चिंग में लगाया गया है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View