मुहर्रम में झंडा लगाते तीन व्यक्ति करंट लगने से झुलसे
29 अगस्त को धनबाद के गोविंदपुर थाना अंतर्गत अमरपुर ईदगाह मोहल्ला में शनिवार रात मुहर्रम का झंडा लगाने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय कुर्बान अंसारी की मौत हो गई । जबकि साहिद अंसारी और रेहान अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी अमरपुर के निवासी है। घायलों का इलाज ओम साईं अस्पताल गोविंदपुर में किया जा रहा है। मृतक कुर्बान अंसारी पेशे से टेंपो चालक था । वह अमरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 का वार्ड सदस्य भी था ।
मुहर्रम को लेकर अमरपुर में तैयारियाँ की जा रही है। इसी क्रम में कुर्बान लोहे के पाइप में झंडा लगाकर गाड़ रहा था । इसी दौरान झंडा 11000 वोल्ट की तार के संपर्क में आ गया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। उसका शरीर पूरी तरह झुलस गया । उसका साथ दे रहे शाहिद अंसारी एवं रेहान अंसारी भी झुलस गए। घटना की खबर सुनकर आसपास के लोग जुट गए और तीनों को ओम साईं अस्पताल गोविंदपुर ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने कुर्बान अंसारी को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
घटना की खबर सुनकर अमरपुर गायडेहरा समेत आसपास के बड़ी संख्या में लोग ओम साईं अस्पताल जुट गए। हाजी हफीजुद्दीन अंसारी,गुल्लू अंसारी, झामुमो नेता एजाज अहमद, गब्बर अंसारी, मुखिया मोबिन अंसारी, मोइन अंसारी, यूनुस अंसारी, जहीर अंसारी, अंजर आलम पप्पू, मो० सलाउद्दीन, तासीर अली अंसारी, गुलाम कादिर आदि ने इस हादसे पर संवेदना जताई है । मृतक कुर्बान के परिवार में पत्नी दो पुत्र एवं दो पुत्रियाँ हैं। घटना से अमरपुर में मातम का माहौल है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View