कुनुस्तोरिया कोलियरी में चाल गिरने से तीन श्रमिक गम्भीर रूप से घायल
जामुडिया:ईसीएल कुनुस्तोरिया एरिया के कुनुस्तोरिया कोलियरी 3 नंबर पीट खदान मे शुक्रवार रात्री पाली के दौरान चाल गिरने से 3 श्रमिक गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना मे घायल तीनो श्रमिको को दुर्गापुर के मिशन अस्पताल मे भर्ती करया गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात 2:30 बजे ड्रिलर रशीद मियां,भोमर बाउरी तथा जगजीवन प्रसाद खदान के 65 नंबर डिप के 9 नंबर लेवल मे कोयला खनन के लिए ब्लास्टिंग के पूर्व ड्रिल करने का काम कर रहे थे। इसी दौरान चाल गिर गया जिससे तीनो गम्भीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना मे रशीद मीयां के गर्दन, हाथ व कमर पर चोट लगी है।व ही भमर बाउरी का सर फट गया है तथा पीठ पर चोट लगी है । जगजीवन प्रसाद के हाथ पर चोट लगी है। घटना के प्रतिवाद मे शनिवार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक सुरक्षा मे लापरवाही का आरोप लगाते हुए केकेएससी तथा एचएमएस यूनियन की ओर से कोलियरी पिट के पास विक्षोभ प्रदर्शन किया गया। केकेएससी के बालेश्वर मंडल तथा एचएमएस के सोहराब अली खान ने दुर्घटना के लिए ईसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा की सुरक्षा मे लापरवाही बरते जाने के कारण यह घटना घटी है। कोलियरी के मैनेजर चंदन चटर्जी ने कहा की चाल मे दरार होने के कारण ड्रिल मारने के दौरान चाल गिरने की घटना घटी है। उन्होंन कहा कि कोयला खनन का कार्य प्रकृति के खिलाफ है जिस कारण छोटी छोटी घटनाए हो सकती है।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View