काम की तलाश में घर से भागी तीन लडकियाँ हज़ारीबाग़ से बरामद
बोकारो। सरकार पलायन रोकने का लाख दावा करे लेकिन गरीबी के कारण पलायन अब भी जारी है। ऐसा ही एक मामला बोकारो के गोमिया प्रखंड से सामने आया है। गोमिया के साड़म से तीन युवतियाँ घर में बिना कुछ बताये निकल गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब गायब हुई युवतियों के कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
घटना के दूसरे दिन पुलिस अभी जाँच वास्ते कदम आगे बढ़ायी ही थी कि हज़ारीबाग़ पुलिस ने गोमिया पुलिस को गुमशुदा लड़कियों की हज़ारीबाग़ में की सूचना दी। दरअसल ये तीनों युवतियाँ गोमिया से सटे ज़िला हज़ारीबाग़ पहुँची और वहाँ एक वाहन चालक को रेलवे स्टेशन छोड़ देने को कहा, वाहन चालक इन तीन युवतियों को अकेले देख पहले ही सशंकित था, उसने तीनों युवतियों को वाहन में बैठा तो लिया लेकिन वह स्टेशन ना जाकर सीधे स्थानीय मुखिया के घर पहुँचकर पूरी जानकारी मुखिया को दी। मुखिया ने जब युवतियों से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई वो तीनों युवतियाँ कामकाज के तलाश में स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए निकली थी। मुखिया ने तुरंत इसकी सूचना हज़ारीबाग़ पुलिस को दी, पुलिस ने तीनों युवतियों से पूछताछ कर गोमिया पुलिस को सूचित कर तीनों युवतियों को स्थानीय उज्वला होम रखवा दिया।
गोमिया पुलिस द्वारा गुमशुदा युवतियों के परिजनों को उनके सकुशल होने की सूचना पर आज परिजन हज़ारीबाग़ पहुँच सभी ओउपचरिकताये पूरी कर तीनों युवतियों को वापस गोमिया लेकर पहुँचे। इन तीनों युवतियों की ज़िंदगी तबाह होने से सिर्फ इसलिए बच गई क्योंकि जिस वाहन चालक से युवतियों ने सटेशन पहुँचाने को कही थी उसने वक्त रहते स्थिति को भांपा और सही दिशा में कदम उठाया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View