तीन दिवसीय कृषि मेला का उदघाटन, किसानों की उपस्थिती रही बहुत कम
सालानपुर ब्लॉक पंचायत समिति एवं ब्लॉक कृषि कार्यालय के सहयोग से रूपनारायणपुर नंदनिक परिसर में तीन दिवसीय कृषि मेला का अयोजन आयोजन किया गया।
बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं पश्चिम बर्द्धमान जिला सभापति फाल्गुनी घासी ने फीता काटकर एवं प्रदीप उज्ज्वलित कर मेला का शुभ उद्घाटन किया।
इस मौके पर जिला कृषि विभागाध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती ने कृषि मेला में मौजूद किसान सलाहकारों कृषि समन्वयक को विभाग से संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ किसानों तक पहुँचाने का निर्देश दिया।
कृषि मेला में हर बार की तरह काफी कम संख्या में किसान पहुँचे
मेला में करीब 15 स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें कृषण द्वारा उगाये गए विभिन्न फसल का परिदर्शन किया गया । मेला का व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं होने और किसानों के रुचि नहीं लेने से कृषि मेला में किसानों की उपस्थिति काफी कम देखी जा रही है।
उद्घाटन के मौके पर सालानपुर पंचायत समिति के सभापति फाल्गुनी घासी ,जिला विभागाध्यक्ष महम्मद आसमान , ब्लॉक आधिकारिक तपन सरकार सहित विभिन्न पंचायत समिति सदस्य एवं प्रधान उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

