गोपाष्टमी के अवसर पर 225 गायों का पूजन, तीन दिवसीय मेला का आयोजन
आसनसोल : आसनसोल गौशाला में सोमवार से तीन दिवसीय गोपाष्टमी मेला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गौशाला में 225 गायों का पूजा किया गया। विभिन्न समाजसेवियों ने गोपाष्टमी के अवसर पर गुड़-चोकर आदि दान दिया।
गौशाला कमिटी के अधिकारी अनिल जालान ने कहा कि गोपाष्टमी के अवसर पर 72 घंटे की हरिकीर्तन शुरू की गयी है। वर्ष 1926 में स्थापित गौशाला में प्रतिवर्ष गोपाष्टमी के अवसर पर गौशाला में रखे सभी गायों की पूजा की जाती है।
आसनसोल के विशिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता सह गौशाला कमिटी के सदस्य विनोद केडिया ने कहा कि गौशाला में गायों की प्रतिदिन पूजा की जाती है। गोपाष्टमी के अवसर पर विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। गायों की देख-रेख के लिए गौशाला में तरह-तरह की व्यवस्था है।
कार्यक्रम में जगदीश केडिया, सीताराम अग्रवाल, बिशेश्वर लाल अग्रवाल, जगदीश शर्मा, दीपक तोदी, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Rishi Gupta
Latest posts by Rishi Gupta (see all)
- निरसा से भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता ने चलाया जन संपर्क अभियान, कहा लाल झण्डा के विनाशभाजपा के विकास के लिए वोट करेगी जनता - दिसम्बर 8, 2019
- ए पी जे अब्दुल कलाम एकाडमी कुल्टी कमिटी की ओर से रक्तदान शिविर एवं हेल्थ कैंप का आयोजन - दिसम्बर 8, 2019
- झारखंड से आए हमलावर , पुलिस को मारी गोली और झारखंड हो गए फरार - दिसम्बर 2, 2019
Copyright protected