तृणमूल कर्मी सभा में तीन माकपा नेताओं ने थामा तृणमूल का दामन
सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक के जीतपुर उत्तर रामपुर ग्राम पंचायत अन्तर्गत बुधवार को आरबिंद नगर स्थित एक निजी सभागार में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के नेतृत्व में तृणमूल कॉंग्रेस कर्मी सभा का आयोजन किया गया ।
आयोजन के दौरान क्षेत्र से माकपा के तीन नेताओं ने विधायक के हाथों तृणमूल कॉंग्रेस का झंडा थामकर पार्टी की सदस्यता ली। विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि तृणमूल कॉंग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र से बड़ी बढ़त और संगठन को मजबूत करने के उदेश्य से कर्मी सभा आयोजित की जा रही हैं । जो भी कार्यकर्ता पार्टी से किसी कारण दूर है उन्हें पार्टी से पुनः जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है । जबकि यह साफ है कि क्षेत्र की जनता माँ माटी मानुष की सरकार को पसंद करती है इसलिए लोग अन्य पार्टियों को छोड़ तृणमूल कॉंग्रेस से जुड़ रहे हैं।
मौके पर जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, जीतपुर उत्तर रामपुर पंचायत प्रधान तापस चौधरी, उप-प्रधान बन्दना मंडल, पंचायत सदस्य अपर्णा रॉय, रासमुनि बेसरा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View