हथियार के साथ तीन गिरफ्तार, बड़ी वारदात की फिराक में थे अपराधी
सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात रूपनारायणपुर इलाके के रूपनगर में डकैती एवं अपराध मंशा से मोटरसाइकिल पर घूम रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने देशी कट्टा (पाइप गन), एक कारतूस(315 बोर) एंव धारदार भुजाली के साथ गिरफ्तार किया है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मोइनुल हक को गुप्त सूचना मिली की रूपनारायणपुर के विभिन्न इलाकों में तीन युवक हथियार के साथ डकैती की योजना से घूम रहा है।
सूचना पाकर पुलिस टीम ने रूपनगर-हरशाडीह सड़क पर रूपनागर इलाके में छापेमारी कर मोटरसाइकिल में सवार अपराधियों को धर दबोचा और हथियार समेत मोटरसाइकिल (हीरो पैसन प्रो बाइक) WB38M5612 को जप्त कर लिया।
इधर सभी गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को पुलिस ने मेडिकल जाँच करवा आसनसोल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
जहाँ पुलिस ने मामले की अग्रिम जांच के लिए चार दिन की पुलिस रिमांड की अपील की, न्यायालय ने अर्जी स्वीकार कर
आरोपियों को चार दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपियों में उत्तरप्रदेश जिला बदायूँ, वजीरगंज थाना लखनपुर गाँव निवाशी 30 वर्षीय रामकिशोर सिंह, जामुड़िया थाना क्षेत्र के विकाश हाड़ी(18), एंव जामताड़ा थाना क्षेत्र के राहुल महली(24) के रूप में पहचान की गई है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View