जान मारने की धमकी, युवक ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
बेलाही पंचायत के ग्राम पोडो निवासी गौतम कुमार सिंह पिता लक्ष्मण सिंह ने थाना में आवेदन देकर गुहार लगया है कि सुरेंद्र सिंह, बीरेन्द्र सिंह पिता राम किसुन सिंह, धीरेंद्र उर्फ टिंकू सिंह पिता ठकुरी सिंह, मनोज सिंह, मिथलेश सिंह, मृत्युंजय सिंह, अमित सिंह, लोकेश सिंह पिता नथुनी सिंह, अभिषेक सिंह, अभिनंदन सिंह पिता सुरेंद्र सिंह, शेखर सिंह, व नितेश सिंह पर आरोप लगाया की इनलोगों के द्वारा घर में घुस कर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दिया गया है।
इनके द्वारा जमीन विवाद में मेरे दिव्यांग चाचा व पिता पर जानलेवा हमला कर चुके हैं। जिसमें दोनों को कई टांके लगे थे। इसके कुछ दिनों बाद फिर एक बार जान से मारने की धमकी देने से हमारा पूरा परिवार सहम गया है। अपनी जमीन पर हमलोग कार्य करने जाते हैं तो गाली गलौज कर भगा दिया जाता है। इन लोगों की संख्या अधिक है इसलिए डरता हूँ। इसलिये कानून संगत कार्यवाही की मांग करता हूँ। ताकि हमारा परिवार की जान माल की रक्षा की जाय।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View