चाँदकुइया 5 नम्बर में सूरज किराना स्टोर से हजारों की चोरी
घनुडीह। तीसरा थाना क्षेत्र के चांद कुइया पाँच नंबर स्थित सूरज किराना स्टोर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एस्बेस्टस शीट को पत्थर सेे तोड़ कर दुकान से हजारों रुपए की सामान चोरी कर ली।
दुकानदार सूरज महतो ने बताया कि सुबह जब दुकान खोलने के लिए पहुँचे तो देखा कि दुकान में सामान फैला हुआ है, साथ ही छत का ऐजजबेस्ट शीट टूटा हुआ है । दुकान के अंदर एक बड़ा सा पत्थर पड़ा हुआ था, चोरों ने दुकान के अंदर प्रवेश कर अलमारी में रखा 6000 नगद ,सरसों तेल व रिफाइन तेल दो पैकेट, एक पैकेट लहरहर दाल, समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। दुकान से चोरों ने करीब 20,000 से अधिक के सामान की चोरी की है।
सूरज महतो ने बताया कि 1 माह के भीतर दो बार दुकान में चोरी हुई है । इससे पूर्व सेंधमारी कर चोरी हुआ था। जिस में भी हजारों रुपए का सामान चोर अपने साथ ले गए थे। सूचना पाकर तीसरा पुलिस मौके पर पहुँची वह छानबीन में जुट गई। दुकान के समीप रहने वाले रामचंद्र राम ने बताया कि रात में चोरों ने उनके घर के बाहर से दरवाजा लॉक कर दिया था। सुबह लोगों को आवाज देने के बाद दरवाजा खुला ।
दुकानदार सूरज ने घटना की लिखित शिकायत तीसरा थाना में की है। तीसरा थानेदार सीपी सिंह ने बताया कि चोरी होने की सूचना मिली है। रात्रि गश्ती को बढ़ाया जाएगा । शीघ्र चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।
दीपक कुमार दुबे, झरिया
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View