इस वर्ष कर्बला में पसरा रहा सन्नाटा, शहर में कहीं से भी नहीं निकाला गया अखाड़ा और ताजिया का जुलूस
मधुपुर 30 अगस्त। कोरोनावायरस को लेकर और बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन की निर्देश पर इस साल मुहर्रम त्यौहार सादगी और अकीदत के साथ मनाया गया। किसी तरह की कोई अखाड़ा का जुलूस और ताजिया का जुलूस शहर से नहीं निकाला गया। शहर के चर्चित लखना मोहल्ला कर्बला में सन्नाटा पसरा रहा किसी तरह की भीड़ भाड़ नजर नहीं आई, जबकि इस कर्बला में झारखंड बिहार और बंगाल से भी हजारों अकीदत मंद अपने मनोकामना को लेकर पहुँचते हैं और चादर पोशी फातिहा खानी करते हैं।
इस कर्बला में हिंदू मुस्लिम सीख इसाई के लोग हजारों की तादाद में अपने अपने मनोकामना के तहत आते हैं और चादर पोशी करते हैं। हर साल की तरह इन साल भी मधुपुर नगर पालिका और करबला कमिटी के तरफ से कर्बला की साफ-सफाई रंग रोगन कराया गया था ताकि हकीकत मंदो को किसी तरह की दिक्कत और परेशानी ना हो अकीदतमंद आए और खुद को चादर पोशी और फातिहा खानी पढ़कर चले जाए।
इस बार कमिटी के लोग और खादिम भी कर्बला में नहीं देखे गए अकीदत मंद खुद को अपने रस्म को अदा किए और बिना भीड़ भाड़ लगाएं वापस चलते गए मुहर्रम त्यौहार दसवीं तारीख को लेकर अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहे और शहर में गस्त करते रहे ताकि कहीं भी भीड़ भाड़ ना लगे इसका भी खूब ख्याल रखा गया। शहर में किस मोहल्ले से अखाड़ा और ताजिया का जुलूस नहीं निकाला गया।
शहर के सारे कमिटी के लोगों ने पहले ही फैसला कर लिए गए थे, के कहीं से कोई अखाड़ा और ताजिया के जुलूस नहीं निकाला जाएगा इसका ऐलान पहले ही कर दिया गया था। जिसका पूरा ख्याल रखा गया है। कर्बला कमिटी की तरफ से भी यह ऐलान कर दी गई थी के इस बार कर्बला में किसी तरह का मेला ठेला नहीं लगेगा इसको लेकर कर्बला का में गेट को बंद कर दिया गया और अकीदत मनदो के लिए छोटी गेट को खोल दिया गया था ।
लोग अकीदत के साथ अपने अपने घरों में ही मुहर्रम की दसवीं तारीख मनाए रोजा रखे और कुरान पाक की तिलावत की मोहरम त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View