मैथन में इस बार पिकनिक का मजा बर्बाद करेगा पीएचई का पाईप,पाइपलाइन और अधर में लटका प्रोजेक्ट
कल्यानेश्वरी। प्रतिवर्ष मैथन की फ़िज़ाओं में पिकनिक मनाने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में पर्यटक यहाँ पहुँचते है,
बस दिसंबर माह की आगम होते ही सैलानियों की चहल यहाँ कि वादियों में गूँजने लगती है।
अब ज्यादा दिन बाकी नही है, इस बार मैथन डैम की जलाशय भी पानी से लबालब भरा हुआ है, जिसके कारण तटवर्तीय क्षेत्रों में पिकनिक मनाने वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे में दूसरी सबसे बड़ी समस्या मैथन डैम से पेयजलापूर्ति के लिए बन रही पीएचई विभाग की प्रोजेक्ट है।
इस प्रोजेक्ट का कार्य गाज़ा कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी द्वारा किया जा रहा है, जो कि मैथन डैम के थर्ड डाइक इलाका है, यह पूरा क्षेत्र दिसंबर माह से ही सैलानियों से भरा रहता था, किन्तु प्रोजेक्ट के कारण अब यहाँ पिकनीक होना संभव नहीं है।
दूसरी और मैथन डैम क्षेत्र के लगभग सभी खाली जगह जिसे पार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है, उन सभी जगहों पर सैकड़ों पाइप रख दिया गया है।
जिससे पार्किंग की भारी समस्या उत्पन्न होने वाली है। बताया जाता है कि दुर्गापूजा के बाद इस भारी पाइपलाइन को मैथन डैम बिछाते हुए कल्यानेश्वरी वाटर ट्रीटमैंट प्लांट तक पहुँचना है, ऐसे में यदि पिकनिक के पूर्व ही इस कार्य को नही किया गया तो स्थिति भयावह हो सकती है।
स्थानीय नाव चालकों का कहना है कि पीएचई विभाग पिकनिक सीजन के पूर्व अथवा पिकनिक के बाद में पाइपलाइन बिछाने का कार्य करें, जिससे पिकनिक प्रभावित ना हो, सालों भर के इंतज़ार के बाद पिकनिक का सीजन आता है।
बीते दो वर्ष कोविड के कारण पिकनिक स्पॉट बंद रह चुका है, यदि पाइपलाइन के कारण इस वर्ष पिकनिक प्रभावित हुआ तो हमलोग आंदोलन को बाध्य होंगे।
हालांकि बताया जाता है कि अपने निर्धारित समय से गाजा कंपनी काफी पीछे चल रही है, दूरी और भारी बारिश के कारण भी डैम में बनाई जा रही इंटेक वेल का कार्य भी प्रभावित हुआ है।
मामले को लेकर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल आईएनटीटीयुसी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा की मैथन में आने वाली किसी भी सैलानियों को कठिनाई ना हो इसके लिए सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस प्रतिबद्ध है,
उन्होंने कहा कि पाइपलाइन का कार्य कर रहे एजेंसी नवंबर माह से पहले अपना कार्य कर ले, अन्यथा मार्च के बाद कार्य करे, साथ ही तीतर बितर रखे गए पाईप के लिए वैकल्पिक स्थान का व्यवस्था करे,
जिससे सैलानियों को पार्किंग की असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर जल्द ही एक बैठक कर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा,
जिससे मैथन में पिकनिक मनाने वालों को कोई बाधा उतपन्न ना हो।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View