चोरों ने शादी के लिए रखे गहनों पर की हाथ साफ, पिता परेशान
धनबाद। जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहन बाजार निवासी शकील अहमद के घर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला, जिसमें लगभग 2 लाख रुपये जेवरात और नगदी की चोरी हुई। गृह स्वामी शकील अहमद ने बताया कि मेरी बेटी की शादी नवंबर माह में है उसी को लेकर गहने आदि की खरीददारी कर सामान रखा हुआ था जो बीती रात अपराधियों ने छत के रास्ते घर में घुस और अलमारी खोलकर 3 सोने का अंगूठी, कान का झूमका 2, टॉप 1, पायल का सेट, मेहंदी छल्ला, कमर धानी, बच्चे का सोने का चैन, टाटा का मेडल और नगद 20 हजार की चोरी कर लिया। जिसमें लगभग डेढ़ लाख के जेवरात एवं 20 हजार नगद की चोरी कर छत के ही रास्ते फरार हो गया। चाभी में दरवाजा का ताला खोलने का प्रयास किया। लेकिन खुला नहीं तो चाभी गली में फेंक कर चलता बना।
जिसकी सूचना सुदामडीह पुलिस को सुबह के करीब 4:00 बजे दिया। सूचना के आधार पर पुलिस पहुँची और मामले की छानबीन किया एवं मामले की छानबीन शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार ने मांग किया की पुलिस डॉग स्कोर्ट को बुलाए उसी आधार पर चोर को पकड़ा जा सकता है. पीड़ित से मांग किया चोर को अविलंब पकड़ा जाए और मेरी सामान की बरामदगी की जाए ताकि मैं अपनी बेटी के शादी कर सकू।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View