बंद घर से चोरों ने उड़ाई चालीस हजार नगद और दो लाख के गहने
धनबाद। जोगता थाना क्षेत्र के डिनोबली स्कूल के पास b-type के पीछे कॉलोनी के रहने वाले जमाल खान के घर से बीती मध्य रात्रि लगभग 40 हज़ार नगद और सोने के गहने जिसकी कीमत लगभग दो लाख है चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली बताया जाता है कि जमाल खान जो पैसे से गैस टैंकर का चालक है वह बाहर कहीं अपना वाहन लेकर गए हुए हैं उनकी पत्नी और बेटे फिरोज जो बेटे का इलाज करने के लिए उड़ीसा के राउलकेला गए हुए हैं।
10 दिनों से घर बंद पड़ा हुआ था, जिसका फायदा चोरों ने उठाते हुए घर के रखे सारे सामान गहने रुपये इत्यदि उड़ा लिए चोरों ने सबसे पहले घर का दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुसे उसके बाद अलमीरा और अटैची में रखे हुए गहने पैसे भी उड़ा लिए मौखिक सूचना जोगता थाना को दे दी गई है । थाना से दलबल जाँच के लिए पहुँचे भुक्तभोगी के घर पुलिस ने की जाँच पड़ताल घरमें अभी कोई सदस्य नहीं रहने के कारण लिखित शिकायत नहीं दी गई हैै। थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि जब लिखित शिकायत दी जाएगी तब करवाई की जाएगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View