बंद पड़े पेट्रोल पंप के गोदाम में आग लगने से मची अफरा तफरी
रानीगंज। रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित एक बंद पेट्रोल पंप के गोदाम में आग लगने से यहाँ अफरा-तफरी मच गई। करीब 1 घंटे के मस्कत के बाद दमकल वाहिनी ने आग को नियंत्रित किया। सूत्रों के मुताबिक लगभग सुबह के 10:30 बजे वर्षों से बंद पड़े इस्ट इंडिया पेट्रोल पंप के गोदाम में आग लगने से धुआँ आस-पास में कार्यरत पेंटर वाहन मिस्त्री ने देखा की दुआं निकल रही है।
धीरे-धीरे वह दुआ तेज गति से बाहर निकलने लगी जिसे देखकर अफरा तफरी मच गई। यहाँ के एक गैरेज मिस्त्री सलीम ने बताया कि बरसों से इस्ट इंडिया पेट्रोल पंप बंद और जो गोदाम में आग लगी हुई है उस गोदाम में पेट्रोलियम पदार्थ एवं जला हुआ पेट्रोलियम डीजल का स्टोर किया गया है उसी में यह आग लगी है। आग लगने का कारण का पता तो नहीं चला लेकिन यहाँ आग लगने से आसपास के घरों के लोग भी आतंकित हो गए। सूत्रों के मुताबिक वर्षों से इस पेट्रोल पंप में मालिकाना को लेकर काफी दिनों से यहाँ पर विवाद चल रही है। यही वजह है कि यह पेट्रोल पंप अब बंद है । मामला न न्यायालय के अधीन है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View