लेफ्ट बैंक न्यू कालोनी में पानी नही, सड़क नाली में तब्दील, दोषी कौन?
कल्यानेश्वरी। देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत डीवीसी लेफ्ट बैंक कालोनी के पास ही स्थित लेफ्ट बैंक न्यू कालोनी का दुर्भाग्य है की इस कालोनी में एक भी नाली नही है।
फलस्वरूप विकास के नाम बनी सड़क ही अब नाली का रूप धारण कर चुकी है, जिसपर चलने को ग्रामीण बेबस हैं, बाकी बची इस कालोनी की दुर्गति पीएचई विभाग ने पूरा कर दिया है, तीन साल पहले सड़क को जहाँ तहाँ से काटकर पीसीसी रास्ता को और भी खतरनाक और जटिल बना दिया है, तीन साल से बाँसकटिया पानी टंकी का सप्लाई और मेंटेनेंस का कार्य आसनसोल के दीप कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी कर रही है।
किन्तु लेफ्ट बैंक कालोनी वासियों को अब तक सुचारू से पानी नही मिला सका, उल्टा यहाँ की सुंदर सड़कों को पीएचई विभाग ने सर्वनाश कर दिया।
दीप कंस्ट्रक्शन पानी सप्लाई से लेकर मेंटेनेंस कार्य में सुरुआत से ही लापरवाह और अयोग्य रही है, जिस कारण स्थानीय बथानबाड़ी, कालीपत्थर एवं लेफ्ट बैंक के लोंगों ने इस कंपनी को तत्काल हटाने की मांग की है।
वही लेफ्ट बैंक के स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम और सड़क रिपेयरिंग की मांग की है, साथ ही स्थानीय लोगों ने कहाँ की पाइपलाइन के लिए काटी गई सड़क अब नाली बन गई है, जहाँ आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। वही स्थानीय लोगों ने कहा की सड़क मरम्मत के लिए कई बार ठेकेदार संदीप रुद्रा को कहा गया किन्तु उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। फ़िलहाल पूरे प्रकरण में स्थानीय लोगों में इस मामले को लेकर सत्ताधारी दल के नेताओं के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

Copyright protected