स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में जारी सरकारी गाईडलाइन का जमकर उल्लंघन,न तो कोरोना का भय दिखता है, और ना ही पुलिस का खौफ़
लोयाबाद। लोगों में न तो कोरोना का भय दिखता है, और ना ही पुलिस का खौफ। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में जारी सरकारी गाईडलाइन का भी होता है जमकर उल्लंघन। ये हाल है लोयाबाद में लगने वाली शनिचरी हटिया का। यहाँ सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन कराना लोयाबाद पुलिस के बस में नहीं दिख रहा है। लोग बेखौफ होकर हाट में खरीददारी करते नजर आते है।
सब्जी विक्रेता से लेकर खरीददारी करने आये कुछ लोग मास्क लगाये हैं तो कुछ बिना मास्क के ही हटिया करने आते है। हटिया में वृद्ध, युवा,महिलाओं के अलावे छोटे छोटे बच्चे भी खुलेआम घुमते रहते है। जबकि धनबाद जिले में रोजाना सैकड़ों कोरोना संक्रमित मरीज का मिलना और कोरोना से मौत की खबर आ रही है। एक ओर जहाँ जिला प्रशासन महामारी के रोकथाम के लिए दिन रात प्रयत्नशील है। लोयाबाद पुलिस एक बार एलाउंसमेंट कर अपना ड्यूटी पूरा कर लेती है। मालूम हो कि सिर्फ लोयाबाद क्षेत्र में पिछले एक पखवारा में करीब बीस लोगों की मौत हो चुकी है।वही कुछ लोगों को संक्रमित होने की भी खबर है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View