ग़ुलाब साइक्लोन की अंधाधुंध बारिश से मन्न में अनहोनी की आशंका
लोयाबाद क्षेत्र में कहीं भी बिजली नहीं है। चारों तरफ अंधेरा छाया हुआ है। एक तरफ अंधेरा और दूसरी तरफ लगातार बारिश से लोग परेशान हैं। दोनों चीजे की वजह से लोगों में भय बना हुआ है। अनहोनी की आशंका मन्न में सता रहा है। मूसलाधार बारिश बिजली व्यवस्था को भी चौपट कर दिया है। दो तरह की बिजली से इलाका रौशन होता है।
बीसीसील और झारखंड बोर्ड की बिजली गुल
बीसीसील और झारखंड बोर्ड में किसी का भी बिजली नहीं रहने से पूरा इलाका अंधकार में डूबा हुआ है। केबल में फॉल्ट की बातें सामने आ रही है। बीसीसील के 6600 वोल्ट की आपूर्ति केबल ब्लास्ट हुआ है। लगातर पानी पड़ने से मरम्मति नहीं हो पा रहा है। झारखंड बोर्ड की बिजली डीवीसी से बन्द है। दोपहर से बिजली गुल होने के कारण लोयाबाद के विभिन्न श्रमिक कालोनियों में अंधेरा पसरा हुआ है। दिन में लोगों को तो थोड़ी कम परेशानी हुई लेकिन शाम में भी बिजली नहीं आने से परेशानी बढ़ गयी है।
इमरजेंसी और कैंडल जवाब दे रहा है
बच्चे की पढ़ाई से लेकर रसोई का काम में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोयाबाद कोलियरी के फोरमैन इंचार्ज तपन पांडा ने बताया कि पुटकी बलिहारी क्षेत्र से जो 6600 वोल्ट की बिजली आई है उसके ओवर हेड में मौसम के कारण खराबी आई है।इस बारिश में मरम्मति होना संभव नहीं है।लोगों को रात अंधेरे में काटनी पड़ेगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View