बीजेपी की सभा में पथराव कर व्यवधान डाल रहे तृणमूल कार्यकर्ता हैं, ये ओछी हरकत अधिक दिन नहीं चलेगी, जनता इस का जवाब देगी:सांसद बाबुल सुप्रियो
रानीगंज। भारतीय जनता पार्टी रानीगंज मंडल कार्यालय में आयोजित संगठन समारोह को आसनसोल के सांसद एवं मंत्री बाबुल सुप्रियो, बंगाल सह प्रभारी अरविन्द मेनन , जिला अध्यक्ष लक्ष्मण घोरुइ आसनसोल जिला पर्यवेक्षक सौरव सिकदार उपस्थित थे।
कार्यक्रम का उद्घाटन मेनन ने की। उन्होंने बड़े ही बारीकी से सांगठनिक सदस्यों को आगामी दिनों होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर जानकारियों का आदान प्रदान किया अपना सुझाव रखते हुए कहा इस स्थिति बंगाल की पहले माकपा ने खराब कर दी और जो कुछ बचा उसे वर्तमान फिर भूल कर सरकार ममता बनर्जी ने कर दी, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है । यहाँ हम लोग सभी वर्कर हैं यहाँ नेतृत्व निर्धारित करती है कि कौन किस पद पर रहेगा इसलिए हम लोगों को सिर्फ काम करनी है और बीजेपी की सरकार को सत्ता में लानी है ।
सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि हम लोगों को थाली में परोस दी गई है यह 9 विधानसभा सीट को हम लोगों के जो भी विरोध में रहे हैं उन्हें भी साथ लेनी है, जो अन्य पार्टी को छोड़कर हमारे साथ आए हैं उनका मान सम्मान रखनी है पूरे पश्चिम बंगाल में लोग बीजेपी के समर्थन में खड़े हैं बीजेपी के जुलूस सभा में व्यवधान डाली जा रही है पथराव आदि करवा कर हमारे कार्यक्रम को छोटा बनाने का प्रयास मीडिया के माध्यम से की जाती है। इससे सावधान रहने की जरूरत है। ये ओछी हरकत अधिक दिन नहीं चलेगी, जनता इस का जवाब देगी। आज के इस बैठक को लेकर काफी उत्साह देखी गई बीजेपी के कार्यकर्ताओं में विशेष रूप से उत्साह जहाँ था । दूसरी ओर कुछ एक बीजेपी के कार्यकर्ता अपना विरोध भी दर्ज करवाना चाहते थे, लेकिन उन्हें भी बड़े ही तरीके से एक तरफ सांसद ने तो दूसरी तरफ मैडम जी ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया । आज के इस संगठन की बैठक में इस क्षेत्र के नो सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्य राजू झा भी आकर्षण में रहे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रानीगंज मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल एवं मदन त्रिवेदी की अहम भूमिका रही।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View