फिर उठा रानीगंज को सब डिवीजन बनाने की मांग
रानीगंज । रानीगंज को पुनः सब डिविजन का दर्जा विभिन्न इलाकों में अधर में परे विकास कार्य को लेकर रानीगंज सिटीजन फोरम रानीगंज के विधायक एब एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी को ज्ञापन सौंपा । फोरम के अध्यक्ष डॉ० रामदुलाल बोस ने पत्र के माध्यम से रानीगंज के प्रमुख समस्याओं का समाधान करने की मांग किया, जिसमें विभिन्न इलाकों के बदहाल सड़कोंका मरम्मतकरण।
इस विषय पर उन्होंने कहा है कि पिछली बार 3 मार्च को जब पत्र लिखा गया था तो एडीडीईए की टीम ने सिटीजन फोरम के सदस्यों के साथ इलाके का मुआयना किया था, परंतु अब तक इस पर कोई कार्य शुरू नहीं हुआ।एनएसबी रोड पर लोड कम एवं कुछ हद तक जाम की समस्या से निजात मिलेगी ।इसके अलावा रानीगंज के बल्लभपुर स्थित श्मशान घाट का जीर्णोद्धार तथा इलेक्ट्रिक चुल्ली का निर्माण करना ।
रानीगंज रिटेल मिनी मार्केट को विभक्त कर सियारसोल बागान इलाके में करना, प्रिंस द्वारका नाथ ठाकुर टाउन हॉल का निर्माण करना, रानीगंज बोरो 2 के नए कार्यालय का निर्माण रानीगंज मार्केट टाउन हॉल के नजदीक करना, रानीगंज सिटीजन फोरम कार्यालय का निर्माण लगभग 800 स्क्वायर फीट में बोरो 2 कार्यालय के कमर्शियल कंपलेक्स के निकट करना है।
इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का आग्रह किया, जिससे रानीगंज की जनता को लाभ मिल सके।मांग पत्र देने के दौरान मौके पर फोरम के दिनेश गुप्ता, अरविंद सिंघानिया, विजय खेतान, रवीन्द्र सिंह, गौतम घटक, विद्युत पांडे, प्रमोद जैन उपस्थित थे।
Copyright protected