ज्वेलरी दुकान से दो लाख के गहने की चोरी
रानीगंज के अर्जुन पंडित स्तिथ एक ज्वेलर्स की दुकान में बीते रात ग्राहक बनकर आए 2 लोगों ने दुकानदार को झांसा देकर 70 ग्राम सोना चोरी कर लिया।
2 लोगों ने बातों में उलझाकर चुराया 70 ग्राम के सोने का हार
ज्वेलर्स के मालिक गौतम बर्मन के अनुसार वे और उनके ससुर मिथिलेश्वर बर्मन दुकान में मौजूद थे।
इसी दौरान दो युवक ग्राहक बनकर सोने के हार दिखाने को कहकर गौतम बर्मन के ससुर मिथिलेश्वर बर्मन से सोने का हार देखने लगे।
उन्हें अन्य सोने का हार का अन्य डिजाइन दिखाने में उलझाकर मौके का फायदा उठाकर दुकान के काउंटर के भीतर प्रवेश कर गया।
कुछ देर पश्चात यह कहकर दुकान से बाहर निकल गया कि उसे सोने का हार का डिजाइन पसंद नहीं है ।
दोनों युवकों के जाने के पश्चात मिथिलेश्व बर्मन जब हांरों की गिनती करने पर पाया की लगभग 70 ग्राम के सोने का हार गायब है ।
पुलिस को दी गयी सूचना
दुकानदार गौतम बर्मन ने इसकी खबर रानीगंज पुलिस को दिया । पुलिस आकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी।
करीब दो लाख का था हार, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है दूसरी और समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस को किसी भी प्रकार का सुराग नहीं मिल पाई । हार की कीमत दुकानदार ने लगभग दो लाख दस हजार बताया।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

