ट्रांसफार्मर चोरी रोकने के लिए ग्रमीणों ने पहरा देना शुरू किया
लोयाबाद में एक ट्रांसफार्मर चोरी के बाद बाकी ट्रांसफार्मरों की हिफाज़त में ग्रामीणों का पहरा शुरू हो गया है। ग्रामीण बाकी बचे ट्रांसफार्मरों के लिए दिन रात पहरेदारी कर रहे हैं। शनिवार की रात लोयाबाद के नया धौड़ा में 10 केवीए का ट्रांसफर्मर चोर ले गया। मामले में लिखित शिकायत करने की जगह थाना को मौखिक सूचना देकर ग्रामीण खानां पूर्ति कर दिया।
चोरी की घटना से इनकार किए थाना प्रभारी
इधर थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू चोरी की घटना से इनकार करते हुए कहा कि चोरी नहीं हुई है। बताया जाता है कि यहाँ निजी लोगों का करीब 20 ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। एक 10 केवीए का ट्रांसफर्मर चोरी हुआ तो ग्रामीणों का भरोसा पुलिस पर नहीं रहा, ग्रामीणों ने खुद हिफाज़त करने का निर्णय लिया और उसी समय से पहरेदारी शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि 550 वोल्ट का एक हजार केवीए का ट्रांसफर्मर में खराबी के बाद यहाँ करीब दो महीने से बिजली आपूर्ति बन्द है। चोर इसकी का फायदा उठाते हुए एक ट्रांसफार्मर लेगया। लाइन बन्द में चोरी करना चोर के लिए आसान साबित हुआ।
पहरेदारी में लगे मुहल्ले के लोग
पहरेदारी में मो० आजाद, नौशाद आलम,इरफान अंसारी, उमेश रवानी, श्यामदेव रवानी, सुरेन्द्र रवानी, टिपू अंसारी, सुल्तान अंसारी, राजेश अंसारी सोनू खान आदि ग्रामीण शामिल है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View