भूमि पूजन करने आए रामअवतार कंपनी के अधिकारियों को ग्रमीणों ने खदेड़ा
लोयाबाद कनकनी में भूमिपूजन करने आई नई आउटसोर्सिंग कम्पनी राम अवतार को कनकनी के ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। इस दौरान फायरिंग और बमबाजी भी हुई। कम्पनी और ग्रामीण एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं। दोनों ओर से पुलिस से लिखित शिकायत की गई है। हालांकि पुलिस फायरिंग और बमबाजी की घटना से इनकार कर रही हैं। थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू का कहना है कि मौके से बम के अवशेष और खोखा बरमाद के कोई साक्ष्य नहीं मिल रहा है। घटना सुबह 5 बजे के आसपास की है।बताया जा रहा है कि कम्पनी के लोग अपने अंगरक्षकों के साथ अहले सुबह कनकनी आउटसोर्सिंग स्थल पर भूमिपूजन करने की तैयारी कर रही थी। पूजा के लिए फूल और पूजन सामग्री के साथ पूजापाठ अब शुरू होने ही वाला था कि, गाँव के करीब दो सौ से अधिक संख्या में महिलायेंं व पुरुष पहुँच गए और कम्पनी का विरोध करने लगे। पत्थरबाजी से भगदड़ मच गई। हालत इतना बुरा था कि मौके को नजाकत को देखते हुए कम्पनी बिना पूजा किये निकल जाना ही बेहतर समझा।और वह लौट गए।फिर कम्पनी के सूरज सिंह मामले को लेकर पुलिस को लिखित शिकायत देकर दर्जन भर लोगों को नामज़द करते हुए फायरिंग व बमबाजी का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने किया थाना घेराव
करीब 9 बजे सुबह कनकनी के ग्रामीण थाना पहुँचकर थाना का घेराव कर दिया। घेराव कर रहे लोगों के हाथों में जेएमएम और कॉंग्रेस पार्टी का झंडा लिए हुए था। ग्रामीण कम्पनी के लोगों पर छेड़खानी का आरोप लगा रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि कम्पनी कम्पनी सूरज निकलने से पहले भूमिपूजन करने पहुँच गए और शौच करने गई महिलायें को छड़ने लगे। दो महिला के साथ कम्पनी के लोगों ने छेड़छाड़ किया गया।ग्रामीणों ने कहा कि ये कैसा भूमिपूजन है कि अंधेरे में बंदूकधारी के साथ पूजा करने के नाम महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किया गया। पुलिस के कार्यवाही आश्वासन के बाद घेराव समाप्त होगया।महिला ने छेड़खानी की लिखित शिकायत कर पाँच लोगों आरोपी बनाया है।
कम्पनी के दो आवेदन सोशल मीडिया में वायरल
कम्पनी के तरफ से दो आवेदन पड़े घटना के तुरंत बाद आवेदन देकर पाँच लोग एवं करीब 20 अज्ञात के खिलाफ शिकायत की गई। बाद में दोपहर के वक्त दोबारा आवेदन दिया गया।जिसमें करीब एक दर्जन नमाजद और 20 अज्ञात के खिलाफ शिकायत किया गया। थाना प्रभारी कम्पनी के तरफ से दो आवेदन मिलने से इनकार कर रही है। कहा मुझे एक ही आवेदन मिला है। उस पर कार्यवाही की जा रही है।हालांकि कम्पनी की पहली शिकायत की कॉपी सोसाल मीडिया वाट्सप पर वायरल हो रहा है।
क्या है मामला
कनकनी में नई परियोजना शुरू होना है। राम अवतार कम्पनी को काम मिला है। 300 एकड़ जमीन में प्रस्तावित परियोजना करीब साथ साल तक चलेगा। इसमें महागठबंधन के लोग तरफ और कम्पनी के तरफ से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो जोर लगाए हुए है।दोनों तरफ से शाहमात खेल चल रहा है। दोनों ओर से शक्ति प्रदर्शन भी हो रहा है।
राम अवतार प्रबंधक सूरज सिंह के लिखित शिकायत
मामले में कंपनी प्रबंधक की ओर से सूरज कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर अरूण चौहान, राजू चौहान, निर्मल चौहान, छोटू चौहान, सनील पासवान, अरविंद चौहान, अंकित चौहान, डब्ली एवं बादल चौहान, सूरज चौहान, राजू चौहान उर्फ तिल्ली, अरविंद चौहान, विक्की चौहान, गोल्डन चौहान, सूरज मंडल, हरेन्द्र चौहान सहित 20 अज्ञात लोगों पर गोली बम से हमला करने, पूजा का सामान, जूता ,दो मोबाइल और 27 हजार रुपए छीन लेने की प्राथमिकी दर्ज कराया है।
महिला के शिकायत पर कंपनी प्रबंधक पर छेड़खानी का मामला दर्ज
वही दूसरे पक्ष की ओर से स्थानीय महिला द्वारा रामअवतार कंपनी के रौशन सिंह, आदित्य सिंह, सूरज सिंह, मनोज चौहान उर्फ मुखिया जी के खिलाफ कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर गलत नियत से छेड़खानी, गाली गलौज व जान मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस ने दोनों ओर से मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया है।
कंपनी के निदेशक आदित्य सिंह का बयान
मुहुर्त के हिसाब से भूमि पूजन किया जा रहा था कि अचानक बीस पच्चीस लडका गोली बारूद चलाना शुरू किया। वे लोग पूजा सामग्री मोबाईल जुता व अन्य सामानों को लूट कर ले गया है। वे लोग सभी को साथ में लेकर कंपनी चलाना चाहते हैं। गुंडागर्दी करने के लिए यहाँ नहीं आए हैं। आदित्य सिंह निदेशक आवतार आउटसोर्सिंग कंपनी
झायुमो जिला संगठन सचिव हरेंद्र चौहान का बयान
गाँव की महिलायें इधर शौच करने आती हैं । आज अहले सुबह महिला शौच करने आई थी। कंपनी के लोगों के द्वारा महिला के साथ छेड़खानी की गई और जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया। गाँव वालों का विरोध करने पर आउटसोर्सिंग कंपनी के लोग फायरिंग कर भाग निकले। ये लोग कंपनी चलाने आए हैं या गुंडागर्दी करने।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View