हिंदुस्तान केबल्स काराखने का सर्वेक्षण के लिए आये टीम को लौटना पड़ा बैरंग वापस
सालानपुर। हिंदुस्तान केबल्स काराखने का सर्वेक्षण करने कोलकाता से आई टीम के सदस्यों को स्थानीय लोगों एवं हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वास समिति के विरोध का सामना करना पड़ा । गुरुवार कोलकाता से एक विशेष टीम हिंदुस्तान केबल्स काराखने एवं क्षेत्र का सर्वेक्षण करने पहुँची क्षेत्र में खबर फैलते ही क्षेत्र के लोग एवं काराखने से बकाया पा रहे ठेकाश्रमिक इकठा हो कर हिंदुस्तान पूर्णवशन कमिटी के बैनर तले टीम का विरोध करने लगे ।
हिंदुस्तान केबल्स पूर्णवशन कमिटी की मांग है, कि बिना ठेकाश्रमिक के बकाया का भुगतान एवं क्षेत्र के लोगों का पूर्णवशन किये कोई सर्वेक्षण नहीं होगा । जिसके बाद टीम को बैरंग वापश लौटना पड़ा। हिंदुस्तान केबल्स पूर्णवशन कमिटी के सचिव सुभाष महजन ने अधिकारियों से सीधे कहा कि जब तक हिंदुस्तान केबल्स के ठेकेदारों एवं श्रमिकों को उनके बकाये का भुगतान एवं स्थानीय लोगों का पुनर्वास नहीं किया जायेगा तब तक हमारी कमिटी आन्दोलन करेगी ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View