एलएनजेपी आँख अस्पताल पैरामेडिकल संस्थान के प्रथम बेच के सफल छात्रों को मिला प्रमाण पत्र
नव भारत जागृति केंद्र संचालित लोकनायक जयप्रकाश आँख अस्पताल अंतर्गत लोकनायक जयप्रकाश पैरामेडिकल संस्थान के प्रथम वेद 2019 – 2021 के सफल छात्रों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण संस्था के सचिव सतीश गिरिजा, कार्यक्रम निदेशक गंधर्व गौरव, अस्पताल प्रबंधक संतोष कुमार पूरी, कार्यक्रम समन्वयक करुणानिधि एवं संस्था के प्रबंधक वीरेंद्र सिन्हा एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के विक्रांत सिंह एवं अंबर निधि श्रॉफ की उपस्थिति में की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए, कार्यक्रम में मीडिया बंधुओं ने भी अपने विचार रखे एवं छात्रों को निजी जीवन में सफल होने के गुर सिखाए। जूनियर छात्रों ने भी अपने पूर्ववर्ती छात्रों के सम्मान में अपने विचार रखे और कहा की दवे उनके प्रेरणास्रोत है। पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के विकांत सिंह एवं अंबर निधि श्रॉफ ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। सफल छात्रों में अभिनव कुमार, आकांक्षा कुमारी, अनमोल कुमार, काशिफ फिरदोस, करण कुमार, माजदा बानो, निकिता कुमारी, निरंजन कुमार, राजेश राणा, रंजीत कुमार, सचिन कुमार, संजीव कुमार, शालिनी कुमारी, सनी कुमार गुप्ता, सूरज कुमार, उमा गंगा, विकास कुमार, उपेंद्र कुमार आदि शामिल है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View