चौपारण के मॉडल स्कूल के छात्रों ने वृक्ष बचाने का उठाया बीड़ा
चौपारण प्रखंड के ग्राम पंचायत बच्छई में संचालित प्रखंड स्तरीय मॉडल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को हरियाली दूत दिनेश साव एवं प्राचार्य राजकुमार सिंह के अनुवाई में वृक्षों को बचाने का बीड़ा उठाते हुए रक्षाबंधन किया। मुख्य अतिथि बच्छई निवासी सह चतरा जिला सिमरिया डीएसपी अशोक प्रियदर्शी ने अपनी माता तारा देवी के श्राद्ध कार्यक्रम के ऊपरांत एक सौ पेड़ लगवाए थे।
उसे बचाने के लिए मॉडल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रक्षासूत्र बांधते हुए जिम्मेवारी लिया कि पठन-पाठन के पूर्व, लंच एवं छुट्टी के बाद देखभाल, पानी-खाद देकर पौधा से फलदार पेड़ बनाएंगे। जिससे एक तरफ फल और दूसरी तरफ शुद्ध व भरपूर ऑक्सीजन मिल सकेगा।
मौके पर हरियाली दूत दिनेश साव, प्राचार्य राजकुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता बासुदेव रविदास, सुखदेव यादव, अभय कुमार, मनोज कुमार, संतोष रजक सहित छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View