राशन दुकान चलाने वाले व्यक्ति का बेटा सीओ उत्तीर्ण, गाँव वालों में खुशी का माहौल
धनबाद/महुदा । सुदुर ग्रामीण के गरीब गृहस्त का बेटा हुआ सीओ उत्तीर्ण। तेतुलिया बस्ती निवासी मुनताज अंसारी व समीना खातुन का पुत्र मोo आरिफ अंसारी अपने मेहनत व लगन से सीओ का परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ।
आरिफ ने बताया कि मेरे इस सफलता का सारा श्रेय मेरे माता पिता सहित पूरे परिजन को जाता है। आरिफ ने डीएवी महुदा से मैट्रिक, बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 से इंटर मारवाड़ी कॉलेज रांची से स्नातक एवं रांची से ही सीपीटी व आइपीसीसी पास किया। उसके बाद कलकत्ता चला गचा जहाँ से सीए का फाइनल और आर्टिकलशीप ट्रेनिंग का कोर्स पूरा किया। उसके इस सफलता से पूरे गाँव में खुशी का माहौल है। उसके पिता गाँव में ही एक राशन दुकान चलाते हैं, माँ गृहिणी हैं। उनके इस सफलता की सूचना पाकर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो का पुत्र सुमित कुमार महतो उसके आवास पहुँचे और आरिफ को गुलदस्ता के साथ सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कहा कि इससे ग्रामीण बच्चों को प्रेरणा लेने की आवश्यक्ता है। शहर से बच्चे तो इस तरह के परीक्षा निकाल लेते हैं मगर ग्रामीण क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
मौके पर कॉंग्रेस नेता अदालत देशवाली, रामचंद्र महतो, मुनताज अंसारी, सुफेद अंसारी, जफिर अंसारी, इम्तियाज अंसारी, कयुम अंसारी, सब्बीर अंसारी, जैनुल अंसारी, अब्दुल रज्जाक अंसारी, शेख अली अंसारी आदि मौजूद थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View