बंगाल की जनता का एक ही नारा, एक पुकार “बांग्ला निजेर मेये के चाय” : मो० अरमान
सालानपुर । बेटा आन है तो बेटी शान है, बेटा वंस है तो बेटी अंस है, आज पश्चिम बंगाल की धरती की कण कण बेटियों की उपलब्धियों से अलंकृत है, राज्य की मुख्यमंत्री ममता दीदी भी बंगाल की बेटी है जो गर्व की बात है, और आज जनता ने ही आह्वान किया है“बांग्ला निजेर मेयेके चाय”उक्त बातें सोमवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो० अरमान ने रूपनारायणपुर स्थित सालानपुर तृणमूल पार्टी कार्यालय में“बांग्ला निजेर मेयेके चाय”स्लोगनलोकार्पण के दौरान कहा ।
उन्होंने कहा नारी शक्ति सर्वोपरि है, पश्चिम बंगाल की संस्कृति और विरासत को भाजपा से बचाने के लिए एक नहीं सभी बेटियों को आगे आना होगा । आगामी विधानसभा चुनाव में“बांग्ला निजेर मेयेके चाय” ।मो० अरमान ने‘‘खेला होबे‘‘के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि क्षेत्र में हो रहे विधायक के नेतृत्व में विकास कार्यों की पृष्ठभूमि पर इस विधानसभा चुनाव में खेला होगा। यह निश्चित हैं कि विधायक विधान उपाध्याय पिछले चुनाव की तुलना में और भी अधिक वोटों से विजय प्राप्त करेंगे । मुख्यमंत्री ममता दीदी ने जन-जन को अपना परिवार की तरह ममता और प्यार दिया है, इसलिए दीदी के चेहरा ही सभी का मत और दान होगा । राज्य की जनता फिर सेमुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सीएम के रूप में देखना चाहते है,इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में हम सबका नारा होगा“बांग्ला निजेर मेयेके चाय”।
मौके पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी,सह्सभापतिविद्युत मिश्रा, चित्तरंजन तृणमूल अध्यक्ष तापस बनर्जी समेत अन्य पत्रकार वार्ता में उपस्थित रहे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View

Quick View
नक्सली हमले में शहीद मुन्ना यादव की पत्नी ने किया स्मारक बनाने की मांग

Quick View