ईसीएल के सीएमडी का सम्मान समारोह का आयोजन, उन्होंने दार्शनिकों की तरह दिए अपने वक्तव्य
रानीगंज। साउथ बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की ओर से मंगलपुर कार्यालय में आयोजित सभा में ई सी एल के सी एम डी प्रेम सागर मिश्रा को सम्मानित की गई। संस्था की ओर से सीएमडी मिश्रा को इस क्षेत्र के व्यवसायियों से जुड़े समस्याओं को उजागर करते हुए ज्ञापन सौंपा।सभा को संबोधित करते हुए सीएमडी मिश्रा ने कहा कि भूत का अनुकरण करना एवं वर्तमान को अनुकूल बनाने से ही भविष्य उज्जवल होगी ,कल की परिस्थिति कुछ और थी वर्तमान कुछ और है। उन्होंने एक दार्शनिक की तरह अपने बातों के माध्यम से यह बत लाने का प्रयास किया कि केंद्र सरकार द्वारा जो पॉलिसी बनाई गई है उसके आधार पर सभी को अपडेट होनी होगी।
इतना ही नहीं छोटे व्यवसायियों की मांग 2 लाख के अंतर्गत के व्यवसायियों के लिए कहा कि आप सब भी बदलाव लाये, लेकिन उन्होंने कोयला उद्योग में होने वाली भ्रष्टाचार अधिकारियों पर सीबीआई का छापा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन मिलीभगत से होने वाली हेरा फेरी को लेकर अपना बचाव करते हुए यह बताएं कि इसके लिए कानून है प्रशासन। लेकिन उन्होंने जोर देते हुए यह भी कहा कि हमें आप लोगों की सहयोग की जरूरत है। आप हमें प्रमाण दें। हम लोग उस पर अवश्य कार्यवाही करेंगे। लेकिन जिस संस्थान के विरोध में एक के बाद एक प्रमाण जगजाहिर हो वहाँ पर रानीगंज के ही लोग बिल्ली के गले में घंटी क्यों बांधे गी। हालांकि उनके दार्शनिक और सुंदर भक्तों के लिए सभी ने सराहना की। यहाँ तक की संस्था के अध्यक्ष आरपी खेता ने तो उनके वक्तव्य से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने नागरिक सम्मान करने की भी प्रस्ताव को रखें। हालांकि यहाँ आए व्यवसायियों उद्योगपति को निराशा ही हाथ लगी।
संस्था की ओर से जो ज्ञापन दी गई थी वह इस प्रकार की रहीजिसमें इस क्षेत्र के छोटे एवं अनुषंगी इकाइयों तथा छोटे व्यवसायियों की समस्याओं का उजागर किया। उल्लेख है कि केंद्र सरकार द्वारा स्थानीय एम एस एम ई, एसएसआई उद्योग को ईसीएल के साथ सहयोग की बात कही गई है। जिसमें यह भी उल्लेख की गई है कि छोटे-छोटे व्यवसायियों के लिए 2 लाख के अंतर्गत आते हैं उन्हें ऑनलाइन से दूर रखी जाए ऑफलाइन के तहत उन कारोबारियों को पहले की भाँति अवसर दी जाए।ऑनलाइन की वजह से आज हजारों छोटे ब्यवासी बेकार हो गए है। गवर्नमेंट पोर्टल जेम पोर्टल को लेकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक की जाए एवं प्रशिक्षण दी जाए। इस क्षेत्र के आनुषंगिक इकाइयों को महत्त्व देते हुए इस क्षेत्र के विकास में भागीदारी निभाने की गई। कार्यक्रम को संचालन आपी खेतान ने किए इस अवसर पर उद्योगपति शंकर मावड़िया वापी दे एवं महाप्रबंधक एके सिन्हा, मुकेश जोशी प्रमुख उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View