टीटही के रैयतो ने प्रेस क्लब हजारीबाग के अध्यक्ष उमेश प्रताप के अगुवाई में हजारीबाग उपायुक्त को सौंपा शिकायत पत्र
प्रखंड के सिंघरावां पंचायत के ग्राम टिटही के रैयतों ने प्रेस क्लब हजारीबाग के अध्यक्ष उमेश प्रताप के अगुवाई में हजारीबाग उपायुक्त को एनएचआई के दवंगता का लिखित शिकायत कर करवाई कर रैयतों के पूर्वजों के जमीन का उचित मुआवजा की मांग किया है। रैयतों की बात सुन उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि मंगलवार को एनएचआई पीडी आया था। जिसे कहा कि न्यायालय में जाते है और काम भी करना चाहते है। दोनों एक साथ संभव नही हो सकता है। रैयतों के साथ मिल बैठकर समाधान करें। उन्होंने यह भी कहा कि बरही एसडीओ को समाधान करने के लिए आदेश दे दिए हैं। साथ ही कहा कि जबतक दोनों में से एक समझौता या न्यायालय का निर्णय नही होता है टिटही के रैयतों को परेशान नही किया जायेगा। मालूम हो कि सिंघरावां पंचायत के सिंघरावां व टिटही के रैयतों का मुआवजा राशि में जमीन आसमान का फर्क है। एक तरफ सिंघरावां का मुआवजा एक लाख 2 हजार 737 रुपये है। वही टिटही मौजा के जमीम का मुआवजा 2200 रुपये तय कर दिया गया है। इस विसमता को लेकर टिटही के रैयतों ने अपर समाहर्ता न्यायालय में मामला दर्ज किया था। जिसपर निवर्तमान डीसी द्वारा सात सदस्यी कमिटी का गठन कर जमीनी स्तर पर जांच पड़ताल कर रिपोर्ट के आधार के साथ-साथ अपर समाहर्ता ने कन्या प्राथमिक विद्यालय टिटही में न्यायालय लगा कर रैयतों की बातों को विस्तार पूर्वक सुनी गई। रैयतों के फरियाद को उचित करार देते हुए अपर समाहर्ता ने जिला भू-अर्जन एवं एनएचआई को पुनः मूल्यांकन कर आवासीय मुआवजा राशि देने का आदेश दिया। इस आदेश को न मानते हुए एनएचआई ने हजारीबाग न्यायालय में अपील कर दिया है। एनएचआई द्वारा अपील किया गया मामला न्यायालय में लंबित है और दूसरी तरफ न्यायालय का अवमानना कर एनएचएआई इंजीनियर कलीम अख्तर अंसारी, रिलाइंस इंफ्रास्ट्रक्चर लाइजनिग अधिकारी कृष्णमोहन शुक्ला रैयतों का मकान व दुकान पर बुलडोजर चला कर बेरोजगार व बेघर करने का अपराध कर रहा है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View