सेवानिवृत्त /मृतक कर्मचारियों की विधवा को “ऑनडेट पेमेंट कार्यक्रम” के तहत रेलवे ने दिये साढ़े दस करोड़ रुपए

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,आसनसोल स्थित नवीन सभा कक्ष में एक “ऑनडेट पेमेंट कार्यक्रम” का आयोजन हुआ। सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल ने 42 सेवानिवृत्त कर्मचारियों/मृतक कर्मचारियों की विधवा (इनमें से 28 सामान्य सेवानिवृत्ती वाले थे), जो उपस्थित थे, को देय सेटलमेंट, पीपीओ, सेटलमेंट विवरण और सेवानिवृत्त कर्मचारी उदार स्वास्थ्य योजना (आरईएलएचएस) कार्ड सौंपा।

इस कार्यक्रम मेंजून’ 2020 माह में आसनसोल मंडल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों जिन्होंने अधिवर्षिता प्राप्त कर ली है के बीच कुल रु. 10,62,81,507/-की राशिसेवा के समापन हितलाभ के रूप में वितरण किया गया और इस दौरान सामुदायिक दूरी बनाए रखने के नियमों का सावधानीपूर्वक ध्यान रखा गया।

इस कार्यक्रम में एम.के.मीना/अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल, ई.एस. सिमिक,मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी),रेलवे चिकित्सक (डॉ. दीपन दास/अपर मंडल चि‍कि‍त्‍सा अधि‍कारी) और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Last updated: जून 30th, 2020 by News Desk Monday Morning
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।