सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पड़रिया में विधायक की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ सफल
चौपारण प्रखंड में गत माह से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बीडीओ सह सीओ प्रेमचन्द सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। पड़रिया में विधायक अकेला, बीडीओ सिन्हा, मुखिया पप्पू कुमार, हीरा सिंह, बालकिशुन यादव, रामजीवन सिंह, राजा सिंह बॉस, अजित सिंह, पंचायत सचिव मोहन यादव शामिल थे। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में फरियादी पहुंचे और अपनी-अपनी समस्या को आवेदन के माध्यम से समाधान के लिए दिया। जिसपर कर्मियों ने ऑनलाइन इंट्री कर समाधान के लिए प्रोसेस में लगा दिया। विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में यह जन कल्याणकारी योजना चलाकर आम जनता की विभिन्न समस्याओं का निपटारा घर पर ही ऑन द स्पॉट करा रही है। जो सरकार की दूरदर्शिता को दिखलाता है। वही कार्यक्रम में विभिन्न स्टॉल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का आवेदन लिया गया। इस क्रम में कई आवेदन भी प्राप्त हुए। जिनमें मुख्य रूप से 47 विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन, 75 पीएम आवास, राशन कार्ड, 42 पशु पालकों को दवा, 44 स्वास्थ्य विभाग से दवा, वैक्सीन 20, जांच 35, मुख्यमंत्री सृजन में 3, आंगनबाड़ी, जन वितरण, 20 मनरेगा, 14 चापानल, कृषि, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 200, आपूर्ति विभाग 100 सहित अन्य कई आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें कई आवेदन का निपटारा ऑन द सपोर्ट किया गया। मालूम हो कि आगामी सात को पंचायत भवन बसरिया, नौ को पंचायत भवन बरहमोरिया, दस को पंचायत भवन बेलाही, 11 को पंचायत भवन सेलहरा, 12 को पंचायत भवन डेबो और गोविंदपुर तथा 14 नवंबर को पंचायत भवन सिंघरावां और बच्छई में कार्यक्रम का आयोजन होगी। मौके पर सभी वार्ड सदस्य राजकुमार सिंह, धनंजय सिंह, दिलीप सिंह, योगेश सिंह, राजा बॉस, पीएलवी हरेंद्र राणा, पंकज कुमार, रामसेवक राणा, अक्सर अंसारी सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View