लॉकडाउन हटने के साथ ही बढ़ने लगी जाम की समस्या
सप्ताहिक लॉकडाउन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ लेकिन लॉकडाउन के हटने के साथ ही रानीगंज के बाजार जाम की समस्या में फिर से एक बार उलझ गई । विशेषकर लाइफ लाइन एनएसबी रोड इस जाम के शिकार इस प्रकार से है कि वाहन चलाना भी जानलेवा साबित हो सकती है। जबकि रेलगाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से बंद है। मिनी बस एवं बड़े बसों की संख्या लगभग नदारद है। इसके बावजूद भी इस प्रकार के जाम से आम लोग परेशान हो रहे हैं।
लोगों का आरोप है कि पिछले 3 दिन लगभग रानीगंज बंद रहे। स्कूल कॉलेज तो पहले से बंद है। सरकारी दफ्तर बैंक आदि सभी बंद रहा। एकाएक बाजार के खुलने की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है लेकिन ट्रैफिक विभाग की लापरवाही की वजह से ही यह जाम लग रही है।
एनएसबी रोड को लेकर अब स्थानीय लोगों का कहना है कि रोड का चौड़ीकरण किया गया जो बरसों से मांग थी लेकिन इसका लाभ लोग नहीं उठा पा रहे हैं इसकी वजह है कि सड़कों तक अतिक्रमण है। दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन भी बेरोकटोक पार्किंग की जा रही है।
इसका एक मूल कारण है । दूसरी ओर चौड़ीकरण के पश्चात जिसे चोरी की गई है उस पर छोटे वाहन नहीं चल रही है कुल मिला जुला कर ट्रैफिक व्यवस्था लचर होने की वजह से यह स्थिति बनी है यही वजह है कि ट्रैफिक नियम का उल्लंघन आमतौर पर यहाँ देखने को मिल रही है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

