‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान में प्रतिदिन हो रहे झड़प से परेशान पेट्रोल पंपों के मालिक मिले वरीय पुलिस अधीक्षक बताई समस्या
धनबाद । कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल वरीय पुलिस अधीक्षक से कार्यालय में मिलकर ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान में दिन-प्रतिदिन होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों से बहस बाजी व हाथापाई की स्थिति उत्पन्न हो रही है। लोग बिना हेलमेट के जबरदस्ती तेल देने को मजबूर कर देते हैं। आए दिन पेट्रोल पंपों पर विधि व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि आप लोग बहस बाजी व झगड़ा ना करें। यह आपका काम नहीं, आप ग्राहकों को समझाएं कि यह उनकी सुरक्षा के लिहाज से बोला जा रहा है। अगर वह फिर भी ना माने तो उनसे किसी प्रकार की जबरदस्ती ना करें और उन्हें तेल दे दें। ऐसे लोगों की एक सूची संबंधित थाना रोजाना आपके पम्प पर लगे सीसीटीवी फुटेज से संग्रह कर लेगा।
बिना हेलमेट चलने वाले लोगों के ऊपर प्रशासन के द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाएगी। शिष्टमंडल में कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के महासचिव संजीव राणा, उपाध्यक्ष रीतेश सिंह, बृजेश राय, सुनित सिंह, अनिमेष सिंह उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View