खिरमोहन के संचालक ने बीती रात हुई मारपीट में थाना में दिया आवेदन, जानलेवा हमला व 140000 क्षतिग्रस्त का लगाया आरोप
चौपारण प्रखंड के ग्राम कमलवार में संचालित गोकुल खिरमोहन दुकान में हुई मारपीट में खिरमोहन के संचालक लवकेश कुमार यादव पिता राम सेवक यादव ग्राम अंबाजीत ने थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में आरोप लगाया है कि बीते देर रात अपने होटल के काम से चौपारण बाजार आया था। इस बीच शराब के नशे में धुत होकर रोहित सिंह उर्फ रोहित पिता अवधेश सिंह, बंटी सिंह पिता जितेंद्र सिंह, सोनू सिंह पिता नवल किशोर सिंह, तीनों ग्राम कुतलू थाना चौपारण के निवासी ने मेरे होटल में आकर 5 किलो मिठाई एवं राबड़ी रंगदारी स्वरूप मांग कर पैसा नही देने की बात कही। इसका विरोध मेरे स्टाफ एवं भाई देवेंद्र ने किया। इस बीच हो हल्ला होने पर दुकान का मकान मालिक के साथ मारपीट करने लगा और होटल का सारा सामान जीटी रोड पर फेंकने लगा। इस बीच जब पवई निवासी राजू सिंह बीच बचाओ में आगे आए तो उसके साथ भी गंभीर रूप से जानलेवा वार करते हुए मेरे होटल के समान टेबल, कुर्सी, फ्रीज, होटल में रखें 20 किलो दूध, पानी, मिठाई एवं अन्य सभी समान को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया और कुछ सामान को सड़क पर भी फेंक दिया। जिसमें लगभग होटल का ₹ 140000 का नुकसान हुआ है। लवकेश ने थाना में लिखित आवेदन देकर दोषियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष ने जितेंद्र सिंह ने भी मोबाइल सोने का चैन ₹15000 छिनतई के साथ जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है।
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View