बम मिलने की खबर से मचा हड़कंप, जाँच के लिए पहुँचे बम निरोधक दस्ता
दुर्गापुर / गल्सी। गल्फी थाना अंतर्गत करक डाल ग्राम में बुधवार को एक ड्रम के अंदर बम मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बम मिलने की सूचना तुरंत गल्सी पुलिस को दी । खबर मिलते ही गल्सी थाना और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुँच गये। बम वाले स्थान को पुलिस ने घेर लिया।
खबरों के अनुसार गल्सी थाना क्षेत्र के कड़क डाल ग्राम के पास 1 ड्रम के अंदर झाड़ियों के पीछे छिपा कर रखा गया था। स्थानीय लोगों ने झाड़ियों के पीछे रखा एक ड्रम को देख आसपास के लोगों के इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना गल्सी पुलिस को दी गई। गल्सी पुलिस मौके पर पहुँची और बम वाले स्थान को पुलिस ने घेर लिया। थोड़ी देर बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने ड्रम के अंदर से 10 जिंदा बम बरामद किया। सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया। पुलिस घटना में शामिल लोगों की तलाश कर रही है।
संवादाता, रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View