धनबाद चन्द्रेपूरा रेल लाइन में बाँसजोड़ा के पास फिर धुंआ निकलने की खबर, इन्हीं कारणों से बंद कर दी गई थी रेल लाइन
लोयाबाद। धनबाद चन्द्रेपूरा रेल लाइन में बाँसजोड़ा के पास फिर धुंआ निकलने की खबर आई है। धुंआ बाँसजोड़ा एवमं कुसुंडा रेलवे स्टेशन के दरमियान पोल संख्या 06 एवं 18 बीच देखे जाने की बात कही जा रही है। धुंवा की खबर आते ही ट्रेनों की स्पीड कम करने अफवाहें भी फैल गई। धुंवा रेवले ट्रैक से 30 मीटर दूर है। आधिकारिक रूप से ट्रेनों स्पीड कम करने की कोई घोषणा नहीं कि गई।
बाँसजोड़ा व कुसुंडा रेवले स्टेशन मास्टर धुंवां निकलने एवं ट्रेनों की स्पीड कम करने संबंधित को कोई आदेश से इनकार कर रहे हैं। एडीआरएम आशीष कुमार ने कहा कि धुंवा निकलने की सूचना मिली हैं। वो रेलवे ट्रैक से दूर 30 मीटर के करीब पर है। मोनिटरिंग की जा रही है। ट्रेनों की स्पीड पर कोई ब्रेक नहीं लगाया गया है।
रेवले ट्रैक को आग की चपेट में आने की धमक से 15 जून 2017 को धनबाद चन्द्रपूरा इस रेल लाइन को बन्द कर दी गई थी। 34 किलोमीटर इस लंबी रेल लाइन पर संचालित 26 जोड़ी ट्रेनें एक झटके में बन्द हो गई थी।
इसे दोबारा चालू करने की मांग पर जबरदस्त आंदोलन हुआ।करीब दो साल लगातार आंदोलन के बाद फरवरी 2019 में इस लाईन को फिर से चालू कर दिया गया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View