मोटर ट्रेनिंग स्कूल मारुति में सवार नए चालक ने स्कूटी सवार को ठोका
कतरास (धनबाद) । दीपावली का त्यौहार बाजार में खरीदारों की भीड़ पहले से ही है ऊपर से टोटो ऑटो बाइक साइकिल के कारण बाजारों में और भी भीड़ बढ़ जा रही है। ऊपर से भीड़ भरी सड़क में जय माँ लिलोरी मोटर ट्रेनिंग स्कूल के संचालक के द्वारा नए मोटर चालकों को बीच बाजार में ही ट्रेनिंग दी जा रही है।
बुधवार को कलाली फाटक के पास जय माँ लिलोरी मोटर ट्रेनिंग स्कूल के मारुति कार के द्वारा एक स्कूटी सवार को ठोक दिया गया। कुछ क्षणो के एम लिए सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
जय माँ लिलोरी मोटर ट्रेनिंग स्कूल के मारुति में नया चालक की गलती के कारण स्कूटी सवार को चोट लगी ऊपर से तीन चार युवक उतरकर स्कूटी चालक को ही धमकाने लगे। आस-पास के दुकानदारों ने बीच-बचाव कर मामले का निपटारा कराया तब जाकर सड़क पर जाम हटी।
बताते चलें कि कतरास बाजार में कई मोटर ट्रेनिंग संचालक बीच सड़क पर ही नए चालकों को वाहन चलाना सिखाते हैं, जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं घटती रहती है । नियमानुसार इन्हें किसी खाली मैदान में ले जाकर नए चालकों को वाहन चलाने की ट्रेनिंग देनी चाहिए।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

