बासुदेवपुर जेमारी के तृणमूल कर्मियों का विधायक ने किया मंथन कहा एकता में ही बल है
सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत बासुदेवपुर जेमारी पंचायत अंतर्गत एक निजी सभागार में सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के तत्वाधान में गुरुवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो० अरमान एवं सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह के साझा नेतृत्व में कर्मी सभा का आयोजन किया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं का मंथन किया गया । बैठक में बासुदेवपुर जेमारी अंतर्गत लगभग सभी बूथों के सक्रिय तृणमूल कर्मियों को शामिल किया गया । उपस्थित बूथ कर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्या से विधायक को अवगत करवाया।
विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि तृणमूल पार्टी राज्य से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है । सरकार द्वारा संचालित योजनाओं सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचकर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाना है । साथ ही बैठक कर उनकी बूथ की जो भी समस्या है उनका समाधान किया जाए।
उन्होंने कहा बासुदेवपुर जेमारीपंचायत क्षेत्रों में पेयजल की समस्या सबसे अधिक है। जिसके समाधान के लिए तत्काल कदम उठाये जाएँगे। साथ ही पूरे ग्राम पंचायत के सभी गावों का दौरा किया जाएगा। सभी लोगों की समस्या सुनने के लिये में स्वयं सभी के घर घर तक जाऊँगा।
मौके पर सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी,सह्सभापति विद्युत मिश्रा,सालानपुर तृणमूल कॉंग्रेस ब्लॉक महासचिव भोला सिंह, बासुदेवपुर जेमारीप्रधान सुशांतो मंडल, उप-प्रधान भरत गिरी, काजल गोस्वामी(ठाकुर),तृणमूल नेता शशि भूषण पांडेय,डी बबलू पाल, गोपाल दास, गौतम नाथ, शेख मिराजुल समेत अन्य उपस्थित रहे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View