द मिशन संस्था और क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर
पांडेश्वर । स्वयंसेवी संस्था द मिशन और यंग स्टार क्लब रामनगर के संयुक्त तत्वाधान में रामनगर प्राइमरी स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया,शिविर का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता और जाने-माने अधिवक्ता जितेन चटर्जी ने किया और कहा कि आज के समय में रक्त की कमी को दूर करने के लिये जिस तरह द मिशन और यंग स्टार क्लब ने प्रण लिया है उसकी जितनी भी सराहना किया जाय कम है ,रक्त की कमी से जिसकी जान चली जाती है उसकी जान बचायी जा सकती है इसलिये रक्तदान को महादान भी कहा गया है और ऐसे कार्य करने वालों को बधाई के पात्र है ।
स्कूल के पूर्व हेडमास्टर प्रदीप मंडल ने रक्तदान का शिविर का आयोजन करने वाले द मिशन और यंग स्टार क्लब को बधाई देने के साथ रक्त देने वाले लोगों के प्रति अपनी कृतज्ञता जताते हुए कहा कि जान बचाने के लिये रक्त दान किया जाता है और रक्त की कमी को दूर करने के लिये ऐसा कार्यक्रम हरदम होना चाहिए ताकि रक्त की कमी को पूरा किया जा सके । शिक्षक शिबू रुईदास ,महेश मंडल ने भी रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहने की बात कही। इस अवसर पर द मिशन के माधव घोष ,क्लब के कैलास बाध्यकर ,शांतिमय घोष ,समेत अन्य उपस्थित थे 22 यूनिट रक्त संग्रह हुआ ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View