स्थानीय रोटरी क्लब की ओर से मेधावी छात्र डॉक्टर शुभम को मानपत्र देकर सम्मानित किया गया
रानीगंज। स्थानीय रोटरी क्लब के सभागार में सुरक्षा की ओर से मेधावी छात्र डॉक्टर शुभम को मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रानीगंज के सामाजिक कार्यकर्ता आरपी खेतान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में समाज को एक नई दिशा मिलती है । शिक्षा के क्षेत्र में जो भी छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्हें उत्साह मिलेगी। इसके साथ ही साथ अभिभावक को भी उत्साहवर्धक होगा। डॉक्टर शुभम ने सम्मान ग्रहण करने के पश्चात कहा कि यह मेरे जीवन का अभिनंदन है में इस सम्मान को इस शहर के लिए अपने प्रोफेशन को सामाजिक दायित्व के साथ ग्रहण करूगा। भाव विभोर हो गए कहा कि पूरा जीवन अब तक का कॉलेज स्कूल हॉस्टल में कटी अब मुझे समाज में पदार्पण करने का अवसर मिला है।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता बबलू सिंह ने कहा कि आज का यह एक ऐतिहासिक दिन साबित होगा जब क्योंकि आज यह पहला अवसर है जब अभिभावक डॉ० राजेश गुप्ता आगे बढ़कर कर्म जीवन में पदार्पण करने वाली शुभम के लिए इस प्रकार का सामाजिक कार्यक्रम किया है। हम देखते हैं कि शादी विवाह जन्मदिन आदि समय में कार्यक्रम करते हैं लेकिन एक बच्चे का सेलिब्रेशन के लिए आगे नहीं आते। इस अवसर पर मॉर्निंग वॉकर की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर कुमार जितेंद्र ने अभिवादन किए।
अध्यक्ष दलजीत सिंह ने अतिथियों का स्वागत किए और कहा शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद छात्रों के लिए हम लोग हमेशा ही साथ रहे हैं और रहेंगे लेकिन इस प्रकार की सहयोग मिलनी चाहिए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ओमपाल भुवालका, मनोज केसरी, सीए महेंद्र साहू, डॉ० कन्हैया केसरी ,के पी सिंह, अशोक अरोड़, शिक्षाबिंद प्रदीप राठौड़ न सुशील गनेड़ीवाला प्रमुख उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View