लगातार हो रही बारिश की वजह से महाबली कोलियरी एवं पूरणमल कोलियरी इलाके के मुख्य मार्ग धंसा
रानीगंज पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश की वजह से रानीगंज थाना क्षेत्र के महाबली कोलियरी एवं पूरणमल कोलियरी इलाके के मुख्य मार्ग पर एक कल्वर्ट के धस जाने से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हुई है । राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को जोड़ने वाली दो नंबर राष्ट्रीय मार्ग बाईपास है । यह मार्ग रानी सर मोर से लेकर महावीर पूरणमल एग्रह ग्राम होते हुए गिरजा पारा में एन एस बी रोड में जाकर मिलती है। इसी रोड पर बड़े वाहनों का आवागमन होती है। बीते रात में कल्वर्ट धस गई। कल्वर्ट के धंसने से दोनों ओर के आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है ।
इस मार्ग से होते हुए बांकुड़ा खड़कपुर मेदनीपुर एवं दक्षिण भारत की ओर वाहान जाती है। इस धँसान की वजह से रानीगंज शहर का प्रमुख मार्ग एनएसबी रोड पूरी तरह से जाम की स्थिति में है। लगातार हुई मूसलाधार बारिश की वजह से रानीगंज के मिथिला इलाका माने जाने वाला महावीर कोलियरी पूरणमल कोलियरी यादव पारा तिवारी पारा मैं अभी भी जल जमावड़ा की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन की ओर से समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार का सटीक कार्यवाही की सूचना नहीं मिली है, यदि तत्काल इस मार्ग को नहीं बनाई गई तो जाम की समस्या पूजा के पहले रानीगंज में परवल हो जाएगी बड़ी बहनों का आगा मान रुकने से बाईपास रोड में सैकड़ों की तादाद में वाहनों की कतार लगी हुई है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View