नया दंगल बनाने की सहमति के खिलाफ लोयाबाद कोक प्लांट के लोडिंग मजदूरों ने शुक्रवार को लोडिंग प्वाइंट पर विरोध प्रदर्शन
लोयाबाद । नया दंगल बनाने की सहमति के खिलाफ लोयाबाद कोक प्लांट के लोडिंग मजदूरों ने शुक्रवार को लोडिंग प्वाइंट पर विरोध प्रदर्शन किया। मजदूरों ने कोलियरी प्रबंधन और लिफ्टर प्रकाश नोनिया को चेताया। उन्होंने कहा कि प्रकाश नोनिया कौन होता है नया दंगल बनाने वाला। किसी भी कीमत पर नया दंगल बनने नहीं दिया जाएगा। जबरन नया दंगल बनाने की कोशिश की गई तो उनलोगों के द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जायेगा।
दंगल के सरदार मन्नू पासवान अजीत कुमार मंटू पासवान बच्चन पासवान ने बताया कि वे लोग स्थानीय के साथ डीसी मजदूर हैं। चालीस सालों से हार्ड कोक कोयले की लोडिंग करते आ रहे हैं। जब भी कोयले का आवंटन आता है तो वे ही लोग कोयले की लोडिंग का काम करते हैं। इससे पहले भी जब रेलवे वैगन में हार्ड कोक कोयले की लोडिंग होती थी तो उस समय भी लोग लोडिंग करते थे। उन लोगों के पास उस समय का पास पहचान पत्र भी मौजूद है।
मालूम हो कि गुरुवार को लोडिंग कार्य में नियोजन की मांग को लेकर झारखंड मजदूर मोर्चा के बैनर तले युवाओं ने ट्रक लोडिंग का कार्य ठप कर दिया था। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए थे जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। थाना प्रभारी अमित मार्की की मौजूदगी में लिफ्टर प्रकाश नोनिया और मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतुल नोनिया के बीच हुई वार्ता में दो नया दंगल बनाने पर सहमति बनी थी। जिसका मजदूरों ने विरोध किया। विरोध प्रदर्शन में जितेंद्र पासवान संजय पासवान दारा सिंह मोहन पासवान मिथिलेश पासवान अजय पासवान रूपेश कुमार व मुन्ना पासवान सहित काफी संख्या में मजदूर मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View